Bihar News 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट सहित कई रेल परिचालन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार अररिया में एक लाख एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.अररिया में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन उस वक्त शोर-सराबा और अखाड़े में तब्दील हो गया जब अररिया विधानसभा सीट के दो दावेदार के समर्थकों ने मंच के सामने हीं नारा लगाना शुरू कर दिया. इतना शोर-सराबा हुआ कि जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बीच में हीं टोक दिया और कहा कि आपलोग अपने नेता के खिलाफ काम करवा रहे हैं क्या..?
बीजेपी और जेडीयू के स्थानीय नेताओं ने भी भीड़ को शांत करवाया जिसकी तस्वीर सामने है. दरअसल, आगामी 15 सितम्बर को पीएम नरेंद्र मोदी पूर्णिया के गुलाबबाग में सभा करने आ रहे हैं. इसी मद्देनजर अररिया के तेरापंथ भवन में NDA कार्यकर्त्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया था. NDA नेताओं ने 15 सितम्बर को पीएम की सभा के लिए आमलोगों को आमंत्रित किया है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह,जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह, विजय मंडल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अररिया के लोगों को आगामी 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री की सभा में आने के लिए न्योता दिया है.
इस दौरान पीएम शीशा बाड़ी स्थित एसएसबी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। मंत्री ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया भर में देश का मान सम्मान बढ़ाया है। 2014 में पूर्व देश की आर्थिक स्थिति 11वें स्थान पर था लेकिन अब देश 5वें स्थान पर है। पीएम मोदी के समय में देश आत्मनिर्भर हुआ है। ललन सिंह ने कहा कि लोग स्वदेशी समान उपयोग करे तो देश आत्मनिर्भर हुआ है। एयरपोर्ट वंदे मातरम ट्रेन और कोशी लिंक परियोजना का करेंगे शुभारंभ उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार सीमांचल को 45 हजार करोड़ से अधिक का तोहफा देने आ रहे हैं।






















