Bihar News भागलपुर जिले के 12 प्रखंड की 110 पंचायत और शहरी क्षेत्र के गंगा किनारे बसे चार वार्ड में बाढ़ का पानी फैल गया है। जिला प्रशासन के अनुसार, लगभग 6.65 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार से भागलपुर और कहलगांव में गंगा का जलस्तर कुछ कम हुआ है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। गोपालपुर प्रखंड के इस्माइलपुर-सैदपुर बिंदटोली रिंग बांध को गंगा की तेज धार ने कई हिस्सों में तोड़ दिया.
सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
जिससे बिंदटोली गांव के दर्जनों घर नदी में समा गए। करीब 3400 लोग बेघर हो गए हैं। तटबंध और गंगा नदी के बीच बसे परिवार अपने बचे हुए सामान के साथ सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं। जल संसाधन विभाग की टीम बोरी, बांस की डालियां और मिट्टी डालकर बांध को बचाने की कोशिश कर रही है। विभागीय इंजीनियरों के अनुसार, बांध का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा कट चुका है और शेष हिस्से को मजबूती प्रदान की जा रही है। तटबंध में कटाव की सूचना से आसपास की 12 पंचायतों के 60 से अधिक गांवों में दहशत है। यदि करीब 300 मीटर लंबा हिस्सा टूट जाता है, तो सैदपुर, गोपालपुर, तिनटंगा और नवगछिया तक बाढ़ का पानी फैल सकता है।
तटबंध और गंगा नदी के बीच बसे परिवार अपने बचे हुए सामान के साथ सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं। जल संसाधन विभाग की टीम बोरी, बांस की डालियां और मिट्टी डालकर बांध को बचाने की कोशिश कर रही है। विभागीय इंजीनियरों के अनुसार, बांध का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा कट चुका है और शेष हिस्से को मजबूती प्रदान की जा रही है।






















