बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग की टीम ने बगहा के भैरोगंज से एक भ्रष्ट दरोगा को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एस.आई ओमप्रकाश गौतम को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए धर दबोचा गया।
बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं था जब दरोगा ओमप्रकाश गौतम ने रिश्वत ली थी। इलाके के लोग लंबे समय से उसके भ्रष्टाचार से त्रस्त थे। आए दिन किसी न किसी से वसूली की खबरें आती रहती थीं, लेकिन कानून के भय से कोई खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। आखिरकार, जनता की शिकायतों के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पटना से बगहा के भैरोगंज में पहुंचकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।