Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक संपन्न हो गई। इस बैठक में सभी विभागों के मंत्री मौजूद रहे और कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कुल 26 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, जिन्हें बिहार के विकास और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
कैबिनेट की इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, कृषि और सामाजिक कल्याण जैसे प्रमुख विभागों से जुड़े प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई।




























