Bihar Political Update: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई है, जिसे मौजूदा कार्यकाल की आखिरी बैठक बताया जा रहा है। इस अहम बैठक में राज्य विधानसभा को भंग करने की औपचारिक सिफारिश कैबिनेट द्वारा मंजूर की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट के सामूहिक इस्तीफे के तुरंत बाद नीतीश कुमार सीधे राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और मंत्रिमंडल के त्यागपत्र की जानकारी देंगे। राजभवन के द्वारा विधानसभा भंग करने की प्रक्रिया को स्वीकार करने के बाद सरकार गठन का नया अध्याय शुरू हो जाएगा।
चुनाव परिणाम आने के बाद से ही पटना में सत्ता-परिवर्तन की हलचल तेज है। एनडीए नेतृत्व इस बार मजबूत स्थिति में है और सरकार गठन के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर चुका है। सभी पांच घटक दल अपने-अपने विधायक दल की बैठक कर नए नेताओं का चयन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें गठबंधन की ओर से नए मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा। हालांकि राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में सरकार गठन की चर्चा तेज है।
बिहार से हटी आचार संहिता.. चुनाव आयोग ने सभी 243 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी
बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर भी तैयारी में तेजी आ गई है। बताया जा रहा है कि अद्यतन स्थिति को देखते हुए गांधी मैदान में बड़े स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है, क्योंकि राजभवन स्थित राजेंद्र मंडपम अभी निर्माणाधीन है। एनडीए नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने दिल्ली और पटना दोनों में बैठकें कर कार्यक्रम पर अंतिम निर्णय लेने की कवायद शुरू कर दी है।
दो चरणों में संपन्न हुए चुनावों के बाद मिली भारी बहुमत ने एनडीए को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। अब सभी की नजर इस बात पर है कि नए मंत्रिमंडल का स्वरूप कैसा होगा, कौन-कौन चेहरे शामिल होंगे और क्या नीतीश कुमार अपना नेतृत्व बरकरार रखेंगे या गठबंधन कोई नया राजनीतिक समीकरण प्रस्तुत करेगा। लेकिन फिलहाल इतना तय माना जा रहा है कि मंगलवार की कैबिनेट बैठक और नीतीश कुमार के संभावित इस्तीफे के साथ बिहार में सत्ता का अगला अध्याय आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगा।





















