Bihar Cabinet Meeting: बिहार में रोजगार सृजन को लेकर नई सरकार ने जिस महत्त्वाकांक्षी योजना की घोषणा की थी, वह अब तेजी से जमीन पर उतरती दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दोपहर 3:30 बजे दूसरी कैबिनेट बैठक बुलाई है, जिसे बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक में युवाओं से किए गए सबसे बड़े वादे—एक करोड़ नौकरियों और रोजगार के अवसरों—को आकार देने की दिशा में निर्णायक कदम उठाया जाएगा। बैठक का मुख्य एजेंडा तीन नए विभागों के गठन पर अंतिम मुहर लगाना है, जिनके माध्यम से रोजगार सृजन को संगठित, व्यापक और तेज गति से लागू किया जा सके।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए अगले पांच वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। इस घोषणा ने चुनावी माहौल में बड़ी हलचल पैदा की थी और अब सरकार इसे पूरा करने की गंभीरता को ठोस योजनाओं में बदलती नजर आ रही है। नीतीश सरकार रोजगार मिशन को नए ढांचे के साथ लागू करना चाहती है, जिसके लिए विभागीय पुनर्संरचना पर चर्चा पहले ही गति पकड़ चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट में जिन तीन नए विभागों पर चर्चा होनी है, वे राज्य में रोजगार के लिए नए अवसरों के मानचित्र तैयार करेंगे, उद्योग और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करेंगे और सरकारी योजनाओं को युवा-केन्द्रित दृष्टिकोण के साथ लागू करेंगे। सरकार का लक्ष्य है कि कौशल प्रशिक्षण, उद्यमिता, डिजिटल रोजगार, औद्योगिक सहयोग और सरकारी रिक्तियों की गति बढ़ाकर रोजगार के अवसरों को बहुआयामी बनाया जाए।






















