बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को राजधानी पटना स्थित तारामंडल में देश के अत्याधुनिक वर्चुअल रियलिटी थिएटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरुआत भी की गई, जो प्रदेश में शिक्षा, अनुसंधान और विज्ञान की लोकप्रियता को नई दिशा देने वाली मानी जा रही हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि आधुनिक तकनीक और विज्ञान के माध्यम से नई पीढ़ी को वैश्विक स्तर की जानकारी और अनुभव प्रदान करना ही सरकार का उद्देश्य है।
Bihar Chunav 2025: सीट बंटवारे पर CPIML का बड़ा बयान.. RJD से ‘उदार’ होने की अपील
इस अवसर पर न सिर्फ वर्चुअल रियलिटी थिएटर की शुरुआत की गई, बल्कि एस्ट्रो पार्क, भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शन बस सेवा, इंटर्नशिप पोर्टल और ऑब्जर्वेटरी डोम जैसी परियोजनाओं का भी शुभारंभ हुआ। वहीं, बिहार रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर, पटना में एम.टेक स्तर पर जियो-इन्फॉर्मेटिक्स पाठ्यक्रम भी शुरू किया गया है, जिससे राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा और शोध के नए अवसर प्राप्त होंगे।






















