[Team Insider]: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही फिर सामने आई है। सीतामढ़ी में दो किशोरों को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड का टीका लगा दिया। किशोरों का टीकाकरण शुरू होने के बाद यह दूसरी घटना है। पहले दिन तीन जनवरी को नालंदा में दो भाइयों को कोविशील्ड लगा दिया गया था। अब सीतामढ़ी में किशोरों को कोविशील्ड दिए जाने पर जमकर हंगामा हुआ।
किशोरों ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सड़क किया जाम
कोविशील्ड लगाए जाने वाले किशोर 16 साल के नैतिक कुमार और आकाश रस्तोगी हैं। इनका कहना है कि हमारी उम्र 18 साल से कम है। दोनों डायट भवन गए थे। मगर, हमें उसके बगल में एमपी हाईस्कूल जाना था, जहां कोवैक्सीन लगाई जा रही थी। रजिस्टर मेंटेन करने वाले ने कर्मी ने टीका लेने भेजे दिया और कोविशिल्ड लगा दी गई। जब रजिस्ट्रेशन काउंटर पर गए तो पता चला की इस केंद्र पर नहीं बगल वाले केंद्र पर कोवैक्सीन लगनी है। छात्रों का कहना है कि हमारी जिंदगी जोखिम है। कोविशील्ड लेने से कोई समस्या आती है तो कौन जिम्मेदारी लेगी। दोनों किशोरों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इधर, कर्मचारी टीका केंद्र छोड़कर फरार हो गए।
दोनों किशोरों की हालत ठीक है
सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र लाल ने कहा कि अभी दोनों किशोरों की हालत ठीक है। इन दोनों को डेढ़ घंटे तक डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। अगर, कोई समस्या आएगी तो डॉक्टर उन्हें तुरंत देखेंगे। गलत टीका लगाने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।