Pappu Yadav Statement: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में महागठबंधन की अंदरूनी खींचतान और रणनीतिक चर्चाएं चरम पर हैं। इसी बीच सांसद पप्पू यादव ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने गठबंधन की राजनीति को नया मोड़ दे दिया है। उन्होंने साफ कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक हो जाए, इसके लिए हमारे नेता हर कुर्बानी देने को तैयार हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि महागठबंधन की सरकार बने और इसके लिए सभी दलों को अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को पीछे छोड़ना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि महागठबंधन को राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि बिहार के लोग—चाहे वे दलित हों या सवर्ण, ग्रामीण हों या शहरी—राहुल गांधी के संघर्ष और विचारधारा में विश्वास रखते हैं।
उन्होंने कहा कि “एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा है और दूसरी तरफ राहुल गांधी का। नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं हैं, और हमारी तरफ से भी किसी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं बनाया जाना चाहिए।” पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन के भीतर जिन 12 सीटों पर आपसी टकराव हुआ है, वहां से उम्मीदवारों को तुरंत वापस लेना चाहिए, ताकि विपक्ष की एकजुटता जनता के सामने साफ दिखे।
पप्पू यादव ने यह भी कहा कि सीएम का चेहरा तय करने से ज्यादा जरूरी है नेतृत्व की स्पष्टता। उन्होंने कहा कि “अगर राहुल गांधी का नेतृत्व तय होता है, तो अत्यंत पिछड़ी जातियों, दलितों और मध्यम वर्ग का भरोसा स्वाभाविक रूप से महागठबंधन के साथ आएगा।” उन्होंने जोड़ा कि बिहार की जनता इस बार नेतृत्व बनाम सत्ता की राजनीति देखना चाहती है, न कि चेहरों का टकराव।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि महागठबंधन के भीतर कई दल राहुल गांधी की एकजुटता की अपील से सहमत हैं। उन्होंने कहा, “हमारा गठबंधन केवल राजनीतिक सौदेबाज़ी पर नहीं बल्कि विचारधारा पर आधारित होना चाहिए। INDIA गठबंधन का उद्देश्य बिहार को नई दिशा देना है, और इसके लिए हम सभी दलों को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा।”
पप्पू यादव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 तारीख से प्रचार अभियान शुरू किया है, लेकिन इंडिया गठबंधन राहुल गांधी के नेतृत्व में अपनी चुनावी रणनीति तय कर रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीएम चेहरा चुनाव से पहले तय करने की जरूरत नहीं है, यह काम चुनाव के बाद सर्वसम्मति से किया जा सकता है।






















