Bihar Pension Yojana 2025: बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा को और मज़बूत करते हुए आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 1263.95 करोड़ रुपये की राशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के ज़रिए 1 करोड़ 13 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित की। अगस्त माह की पेंशन राशि 1100 रुपये प्रति लाभार्थी की दर से हस्तांतरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य समाज के कमजोर और हाशिये पर खड़े वर्गों को आर्थिक संबल प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर माह 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन दी जा रही है। यह वृद्धि जून 2025 से लागू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “कोई भी योग्य पेंशनधारी छूटे नहीं, इसका विशेष ख्याल रखा जाए।”

समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी योग्य पेंशनधारियों को समय पर पेंशन राशि उपलब्ध कराने की दिशा में विभाग पूरी तरह कटिबद्ध है। जून से अगस्त तक पेंशनधारियों की संख्या में 2.22 लाख की वृद्धि हुई है, जबकि अगस्त माह में ही 1.23 लाख नए लाभुक जोड़े गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सामने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम से राज्यभर के जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि और लाभार्थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
नीतीश कुमार से मिले झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा.. बिहार विधानसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा
आज के कार्यक्रम के तहत कुल छह प्रमुख पेंशन योजनाओं की राशि लाभार्थियों को हस्तांतरित की गई। इनमें सबसे अधिक संख्या मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत रही, जिसके 51.98 लाख लाभुकों के खाते में 585.87 करोड़ रुपये भेजे गए। इसके अलावा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन, निःशक्तता पेंशन और लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत भी करोड़ों रुपये अंतरित किए गए।
विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार सरकार की यह पहल न केवल सामाजिक न्याय और समावेशी विकास का प्रतीक है, बल्कि यह ग्रामीण इलाकों और कमजोर वर्गों की आर्थिक सुरक्षा को भी मज़बूती प्रदान करेगी। समय पर पेंशन राशि पहुंचने से लाभुकों की जिंदगी आसान होगी और राज्य की सामाजिक सुरक्षा नीतियों में विश्वास बढ़ेगा। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया।



















