बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार ने अब रफ्तार पकड़ ली है और इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैमूर, औरंगाबाद समेत कई जिलों में विशाल जनसभाएं कीं। इन रैलियों में पीएम मोदी ने एक बार फिर ‘जंगलराज’ और ‘गोली-दुनाली’ (PM Modi Attack on RJD) का मुद्दा उठाते हुए आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद ही विपक्षी गठबंधन की हवा निकल चुकी है और जनता ने तय कर लिया है कि बिहार में विकास, सुशासन और स्थिरता ही लौटेगी, न कि डर और अराजकता का दौर।
कैमूर की सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “राजद-कांग्रेस वाले हवा में उड़ रहे थे, लेकिन पहले फेज के मतदान ने उनका गुब्बारा पिचका दिया है। बिहार के नौजवानों ने इनके सारे समीकरण बिगाड़ दिए हैं।” उन्होंने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘जंगलराज के युवराज’ सिर्फ वादे करते हैं, लेकिन जब उनसे पूछा जाता है कि कैसे पूरा करेंगे, तो उनके मुंह में दही जम जाती है।
कटिहार में इकरा हसन का BJP पर तीखा हमला.. कहा- नफरत की राजनीति छोड़िए, बिहार को बदलाव चाहिए
पीएम मोदी ने आरजेडी के प्रचार गीतों पर तंज कसते हुए कहा, “राजद का एक गाना चल रहा है—‘आएगी भइया की सरकार, बनेंगे रंगदार’। यानी ये लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब सरकार बने और फिर रंगदारी का दौर शुरू हो। एक और गाना है—‘मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में।’ यही है उनका प्लान—गोली, कट्टा और गुंडागर्दी।” प्रधानमंत्री ने जनता को चेतावनी दी कि “यह वही जंगलराज की आहट है जिससे बिहार ने बड़ी मुश्किल से छुटकारा पाया है, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी में गहरी खाई है, लेकिन दोनों सत्ता के लालच में साथ आ गए हैं। “ये लोग दुनियाभर घूमते हैं, लेकिन अयोध्या नहीं जाते। इन्हें प्रभु श्रीराम में आस्था नहीं है, बल्कि श्रीराम के नाम पर गलत बातें करते हैं। इनको लगता है कि अगर भगवान राम के दर्शन कर लेंगे तो वोट बैंक हाथ से निकल जाएगा।”
औरंगाबाद की रैली में पीएम मोदी ने पहले चरण की वोटिंग का जिक्र करते हुए कहा, “कल ही बिहार ने इतिहास रच दिया। 65 फीसदी मतदान इस बात का सबूत है कि जनता ने जंगलराज की वापसी के खिलाफ वोट दिया है। महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया, जिससे साबित होता है कि बिहार में NDA की वापसी सुनिश्चित है।”
उन्होंने आगे कहा कि “राजद-कांग्रेस के वादों पर खुद कांग्रेस को भरोसा नहीं है। बिहार के लोग नरेंद्र-नीतीश के काम पर, उनके ईमानदार इरादों पर भरोसा कर रहे हैं। जो लोग पहले ही बच्चों को रंगदार बनाने की बात करते हैं, वही जंगलराज की पहचान हैं।”






















