आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में पुलिस ने सूचना तकनीक को और बेहतर बनाने पर जोर दिया है। एडीजी (वितंतु सेवा) निर्मल कुमार आज़ाद ने बताया कि चुनाव के दौरान पुलिस बलों के बीच संवाद का आदान-प्रदान निर्बाध रहे, इसके लिए सूचना तकनीक को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य है कि चुनावी ड्यूटी के दौरान किसी भी स्तर पर संचार की बाधा न आए और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनी रहे। एडीजी ने यह भी बताया कि उनके प्रभाग के अंतर्गत आने वाली डायल 112 सेवा ने बीते तीन वर्षों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज की हैं और आपातकालीन सेवाओं में यह जनसहयोग का अहम माध्यम बनी है।
हालांकि जब पत्रकारों ने उनसे डायल 112 के चालकों की दो दिन की हड़ताल को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी। बिहार पुलिस का दावा है कि चुनावी अवधि में तकनीकी दृष्टि से पुलिस का नेटवर्क और अधिक सुदृढ़ रहेगा, ताकि प्रशासनिक एवं सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से समय पर निपटा जा सके।






















