दानापुर में बिहार पुलिस ने इस साल दुर्गा पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं. SP शिवम धाकड़ ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में पुलिस और केंद्रीय बल मिलकर हर संभावित स्थिति के लिए तैयार हैं. आज दानापुर में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग की गई और लोगों को सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई।
बिहार चुनाव एनडीए में सीट शेयरिंग पर चिराग का नया फॉर्मूला
एसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से ग्यारह कंपनी केंद्रीय बल उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अलावा बिहार पुलिस ने अपने संसाधनों से हजारों जवान मैदान में तैनात किए हैं. यह सुरक्षा खास तौर पर पटना समेत सभी जिलों में मूर्ति विसर्जन और दशहरा जुलूस के दौरान लागू की गई है.दानापुर एसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। जरूरत पड़ने पर और भी जवानों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाइकर्स पर विशेष नजर रखी जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही या शरारती गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई होगी।






















