बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा क्राइम बुलेटिन जारी करने को लेकर सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने करारा हमला किया है। जदयू नेता की हत्या पर सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि यह पारिवारिक झगड़ा है, लेकिन हमारी सरकार अपराधियों को छोड़ने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से तनिष्क लूटकांड हुआ और अपराधियों का एनकाउंटर भी हुआ और जेल भी भेजे गए हैं। जो भी अपराधी कट्टा और हथियार दिखाएगा उनको ठोका भी जाएगा। यह राजद की सरकार नहीं है। सम्राट ने कहा कि बिहार में कोई भी अपराधी नहीं बचेगा।
बीजेपी नेता अश्वनी चौबे ने कहा सीएम नीतीश बनेंगे उप प्रधानमंत्री.. भड़क गई जेडीयू
बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर बिहार की बड़ी अपराधिक घटनाओं का जिक्र करके प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते रहते हैं। अब बिहार पुलिस ने तेजस्वी के क्राइम बुलेटिन का जवाब दिया है और उनके द्वारा जिन घटनाओं का जिक्र किया है, उसमें अबतक क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी दी है। नेता प्रतिपक्ष ने एक्स पर जिन 46 घटनाओं जिक्र किया था, पुलिस मुख्यालय ने इन घटनाओं पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा दिया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया कि इन 46 घटनाओं में अब तक 112 दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बिहार पुलिस ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों की तुलना में बिहार में अपराध की दर काफी कम है। राज्य पुलिस ने बकायदा आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी है।
अब पूर्णिया में पुलिस टीम पर हमला.. सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास
पुलिस मुख्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि नेता प्रतिपक्ष की ओर से जिन अपराधिक वारदातों का जिक्र किया गया है, उनमें दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। बिहार पुलिस ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जिन घटनाओं का जिक्र किया है, उनमें से अधिकांश घटनाएं वर्ष 2025 में जनवरी से अभी तक की हैं। किसी घटना की तिथि एवं थाना का उल्लेख नहीं है, जिसके कारण घटनाएं स्पष्ट नहीं हो पा रही हैं। पुलिस ने कहा कि सिर्फ 46 की ही पहचान की गई है। पुलिस मुख्यालय ने इस तरह के पोस्ट पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि अनावश्यक टीका टिप्पणी से पुलिस के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया कि बिहार पुलिस अपना काम पूरी निष्टा एवं ईमानदारी से कर रही है।