Bihar Politics: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक हलचल और दबाव की राजनीति खुलकर सामने आने लगी है। इस बार विवाद के केंद्र में राजद विधायक अमर पासवान हैं, जिन पर जेडीयू की जिला उपाध्यक्ष सविता शाही ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला सीधे-सीधे जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है, जो अब राजनीतिक रंग लेने लगा है।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में कांड संख्या 1277/25 के तहत विधायक अमर पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अमर पासवान वर्तमान में बोचहां विधानसभा सीट से राजद विधायक हैं।
दरभंगा में तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR.. ‘माई बहिन योजना’ में फर्जीवाड़ा का आरोप
यह विवाद 22 अगस्त का बताया जाता है, जब जेडीयू नेत्री सविता शाही ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि विधायक अमर पासवान ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से बाउंड्री दीवार तोड़ दी। आरोप यह भी है कि जमीन हड़पने की कोशिश की गई। हालांकि, यह मामला कई दिनों तक सिर्फ जांच के नाम पर लंबित रहा और कार्रवाई ठंडे बस्ते में पड़ी रही।
लेकिन अब जाकर पुलिस ने इस पर एफआईआर दर्ज कर ली है। राजनीतिक हलकों में चर्चा यह है कि दरभंगा में भाजपा विधायक पर केस दर्ज होने के बाद अचानक इस मामले में भी कार्रवाई तेज हो गई। इसे लोग चुनावी माहौल में “प्रेसर पॉलिटिक्स” का हिस्सा मान रहे हैं।






















