उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा के वरिष्ठ राजनेता माता प्रसाद पांडेय ने बिहार की सियासत (Bihar Politics) को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि बीजेपी निकट भविष्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर सकती है। पांडेय ने यह कहा कि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलना केवल सत्ता-समझौते का हिस्सा नहीं है, बल्कि आगामी राजनीतिक कदमों का संकेत भी हो सकता है।
पांडेय ने बातचीत में कहा कि बिहार की मौजूदा सत्ता संरचना स्थिर नहीं है। उनका आरोप है कि बीजेपी ने सत्ता साझेदारी को रणनीतिक औज़ार के रूप में अपनाया है और वह अवसर मिलने पर नीतीश कुमार को बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं करेगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार में गृह मंत्रालय बीजेपी के पास जाना सिर्फ ‘आंतरिक एडजस्टमेंट’ नहीं, बल्कि भविष्य की सियासी संरचना को बदलने की तैयारी है।
बिहार में काउंटिंग एजेंट को बना दिया मंत्री.. है ना मोदी-नीतीश का जादू? तेजप्रताप ने कसा तंज
उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाना राजनीतिक समीकरणों का हिस्सा है, और यह संभव है कि कुछ महीनों में बिहार की राजनीति का चेहरा पूरी तरह बदल जाए। पांडेय ने कहाकि लगता है आने वाले समय में बीजेपी नीतीश कुमार को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। यह कदम कोई सामान्य फेरबदल नहीं है।
इसके साथ ही सपा नेता ने उत्तर प्रदेश और केंद्र की राजनीति पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों से दूर होकर केवल हिंदुत्व के एजेंडे पर काम कर रही है। सरकार का ध्यान युवाओं की समस्याओं पर नहीं है, बल्कि धार्मिक अभियानों और अनुष्ठानों के सहारे जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को ऐसे राष्ट्र में बदलना चाहती है, जहां समभाव की जगह सिर्फ एक सोच थोपने की कोशिश हो। बेरोजगारी चरम पर है, शिक्षा बदहाली में है, स्वास्थ्य सेवाएं कमजोर हैं, पर सरकार का एजेंडा सिर्फ हिंदुत्व है।






















