बिहार की सियासत (Bihar Politics 2025) में हर दिन नए बयान और आरोपों की गूंज सुनाई दे रही है। विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के बीच महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर मचे घमासान पर अब बीजेपी ने भी तीखा वार किया है। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन के अहम घटक दल राजद और कांग्रेस पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के “अपमान” का आरोप लगाया है।
छपरा सीट से भोजपुरी स्टार और दानापुर से बाहुबली.. पति के लिए सिंबल लेकर निकली रीतलाल की पत्नी
दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महागठबंधन में मुकेश सहनी के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा, “मुकेश सहनी के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। एनडीए में सहनी का जो सम्मान था, वह अब महागठबंधन में खत्म हो गया है। आज उन्हें ‘डगरा का बैगन’ बनाकर फेंकने का काम किया जा रहा है।”
ललन सिंह ने काट दिया नीतीश के करीबी का टिकट.. शैलेश कुमार ने JDU से इस्तीफा देकर किया बड़ा खुलासा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि सहनी सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि मल्लाह और निषाद समाज की आवाज हैं। उनका अपमान सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे समाज का अपमान है। जायसवाल ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि “महागठबंधन ने सहनी समाज को अपमानित करने का काम किया है, और इसका जवाब समाज चुनाव में जरूर देगा।”






















