Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया रैली को लेकर बड़ा बयान दिया है। मांझी ने कहा कि यह रैली किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं थी बल्कि प्रधानमंत्री बिहार, खासकर मगध क्षेत्र के विकास के लिए विशेष सौगात लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया गया था और जो भी लोग पहुंचे, उनका स्वागत है।
मांझी ने आगे कहा कि विपक्षी खेमे में इस बात की चर्चा है कि उनके दल के कई लोग असंतुष्ट हैं और एनडीए खेमे में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर इशारा किया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जिन मुद्दों को लेकर बिहार में आवाज उठा रहे हैं, वे जनता के लिए मायने नहीं रखते। अगर वे मुद्दे वास्तविक और जनता के हित में होते, तो उनके विधायक एनडीए का रुख नहीं करते।
जीतन राम मांझी द्वारा प्रधानमंत्री की रैली को विकास की रैली बताना और विपक्षी दलों के मुद्दों को नकार देना, एनडीए की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
गया रैली में पीएम मोदी ने बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग के लिए कई घोषणाएं कीं। राजनीतिक हलकों का मानना है कि इससे एनडीए को न सिर्फ मगध क्षेत्र बल्कि पूरे बिहार में चुनावी बढ़त मिल सकती है। वहीं विपक्षी खेमे को अपने मुद्दों को नए सिरे से जनता तक पहुंचाने की चुनौती मिल गई है।






















