Bihar Politics: बिहार की राजनीति में शनिवार को नया मोड़ देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी पटना पहुंचे। पहुंचते ही उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर करारा हमला बोला। मांझी ने सीट बंटवारे को लेकर साफ संकेत दिए कि फैसला जल्द ही दिल्ली की बैठक में होगा।
मांझी ने चिराग पासवान के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। चिराग ने कहा था कि उनकी पार्टी पहले 133 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, फिर 43 सीटों पर और उन्हें इन दोनों नंबरों के बीच में सीटें मिलनी चाहिए। इस पर मांझी ने कहा कि वे चिराग के चाल-चरित्र से 2020 से परिचित हैं और उनके बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहना चाहते।
उन्होंने आगे कहा कि इस समय बिहार और देश के लिए सबसे अहम है कि एनडीए मजबूत रहे। मांझी ने खुलासा किया कि उपराष्ट्रपति चुनाव खत्म होने के बाद दिल्ली में एनडीए नेताओं की अहम बैठक होगी, जिसमें सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम फैसला होगा।
जीएसटी को लेकर मांझी ने मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे 46 साल से राजनीति में हैं, लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने देश की जनता को ऐसा तोहफा नहीं दिया, जैसा मोदी सरकार ने दिया है। उनके अनुसार यह सरकार गरीबों और आम जनता के लिए लगातार काम कर रही है।
दिल्ली में दिए अपने बयान पर मांझी ने सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने यह कहा था कि हम सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकते हैं, तो उसका मकसद केवल कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाना था। लेकिन जरूरत पड़ने पर उनकी पार्टी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।






















