बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Political) के नतीजे आने के 3 दिन बाद 17 नवंबर, सोमवार को जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उनसे नई सरकार के गठन होने तक राज्य का कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने का आग्रह किया है। इस्तीफे से पहले नीतीश कुमार ने सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक की। बैठक में मंत्रीमंडल को भंग करने के प्रस्ताव पास हुआ। कैबिनेट बैठक संपन्न होने के बाद वह राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंपा। नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के साथ ही औपचारिक तौर पर मौजूदा सरकार भंग हो गई।

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “कल सुबह 10 बजे भाजपा के अटल सभागार में भाजपा विधायक दल की बैठक है, और विधायक दल की बैठक में भाजपा अपना नेता चुनेगी, केंद्र से हमारे पर्यवेक्षक भी आएंगे और फिर NDA की बैठक होगी और फिर सरकार गठन का काम पूरा होगा। 21 तारीख तक सरकार गठन का काम पूरा हो जाएगा।”
लखीसराय विधानसभा सीट से विजयी भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “लोकतंत्र की धरती पर रहने वाले हर बिहारी द्वारा दिया गया जनादेश देश के लिए एक मिसाल कायम कर रहा है। बिहारियों ने राजद और कांग्रेस को बिहारियों के अपमान की सजा दी है। अब तुष्टिकरण की नहीं, संतुष्टिकरण की राजनीति होगी। प्रधानमंत्री ने विकसित बिहार की मजबूत नींव रखी है, निश्चित रूप से जब प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे तो हर बिहारी को गर्व होगा।”
मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर पटना में अहम बैठक आज.. मांझी-कुशवाहा-चिराग के कितने मंत्री ?
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “20 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा, प्रधानमंत्री भी जाएंगे, हम लोग भी जाएंगे। जितने मंत्री बन रहे हैं उनके नाम सामने आ रहे हैं कि 35-36 होंगे, जिसमें से 16 भाजपा से, 14-15 JDU से, 3 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से और 1-1 हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (S) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से होंगे, इतनी सारी बातें मीडिया में देखी जा रही हैं, हमसे कुछ भी प्रामाणिक नहीं कहा गया है। हम इस जीत के लिए बिहार की जनता का धन्यवाद करते हैं। नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं, दिव्यांगों के लिए किए गए कार्यों के कारण हमें यह सफलता मिली है।
HAM (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा, “एक प्रक्रिया होती है, समय पर सरकार बनेगी, शपथ ग्रहण होगा, NDA विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नेता चुने जाएंगे जो सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। हमारी भागीदारी सरकार में रहेगी, हम NDA के घटक दल हैं। हमें जो भी सीटें मिलीं, हमने अच्छा प्रदर्शन किया, सब कुछ शांतिपूर्वक होगा, पूरी प्रक्रिया 3-4 दिनों में पूरी हो जाएगी। अगर हमें मंत्री पद नहीं भी मिला, तब भी हम बिहार की जनता की सेवा करेंगे… हम कुछ नहीं मांग रहे, न मांगा है, न मांगेंगे, जो भी होगा सबके सामने तय होगा।”






















