पूर्णिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा में बिहार की राजनीति में एक अप्रत्याशित और महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया है। लंबे समय से अलग-थलग चल रहे पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने खुले मंच से राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ और ‘भाई’ कहकर संबोधित किया है। इसके बाद कई लोगों ने पप्पू यादव को ट्रॉल करना शुरू कर दी। यह घटना ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान अररिया की धरती पर हुई, जिस वजह से आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में पप्पू यादव की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
कार्यक्रम में जब पप्पू यादव भाषण देने के लिए आए, तो उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत अस्सलाम वालेकुम और जय भीम से किया। इसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव की प्रशंसा से की। उन्होंने कहा कि जननायक और मेरे भाई तेजस्वी यादव हैं, जो नफरत और आतंक को खत्म करने में लगे हुए हैं। पप्पू यादव का यह बयान केवल एक संबोधन नहीं था, बल्कि यह बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा गर्म हो गई कि यह केवल एक मंच साझा करना नहीं, बल्कि एक नए गठबंधन की नींव है। वर्षों तक दोनों नेताओं के बीच तीखी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता रही है।






















