बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के भीतर उठे विवाद ने अचानक एक बड़ा मोड़ ले लिया है। पार्टी नेतृत्व ने आरा के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह को कथित रूप से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया था। इसी प्रकरण के बाद शनिवार, 15 नवंबर 2025 को आर.के. सिंह ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी।
हालांकि भाजपा ने अपने पत्र में स्पष्ट किया था कि सिंह की हाल की गतिविधियों को अनुशासनहीन मानते हुए यह कार्रवाई की गई है। बिहार प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि उनके बयानों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है और इससे अनुशासन भंग हुआ है। पार्टी ने एक सप्ताह के भीतर जवाब देने का निर्देश देते हुए पूछा था कि आखिर क्यों न उन्हें स्थायी रूप से निष्कासित किया जाए।
लेकिन घटनाक्रम ने तब नया मोड़ ले लिया जब आर.के. सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अपनी प्रतिक्रिया सार्वजनिक कर दी। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर साझा किए गए पत्र में साफ कहा कि उन्हें निलंबन नोटिस की जानकारी सिर्फ फॉरवर्ड किए गए संदेशों से मिली है, हालांकि नोटिस में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि उन्होंने ऐसा कौन सा कदम उठाया जो पार्टी विरोधी माना गया। सिंह ने कहा कि बिना आरोप बताए उनसे जवाब देने को कहना भी उचित नहीं है।
चिराग पासवान के पास हैं 19 MLA.. डिप्टी सीएम और मंत्री पद पर खुलकर बोले
उन्होंने अपने पत्र में इस बात का संकेत दिया कि संभवतः उनका वह बयान विवाद की जड़ बना, जिसमें उन्होंने भाजपा को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को टिकट न देने की सलाह दी थी। सिंह के अनुसार उनका यह रुख पार्टी विरोधी नहीं था, बल्कि राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण और भ्रष्टाचार के खिलाफ था। उन्होंने लिखा कि उनकी टिप्पणी राष्ट्रहित और समाजहित में थी, लेकिन पार्टी के कुछ लोग इससे असहज हो गए।
सिंह ने यह भी दावा किया कि उन्होंने अपना जवाब बिहार प्रदेश प्रभारी को भेज दिया है, लेकिन साथ ही उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर अपने फैसले को अंतिम रूप दे दिया। इस कदम को भाजपा की भारी जीत के बाद उठे भीतरखाने के असंतोष का संकेत भी माना जा रहा है, जो आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में नए समीकरण बना सकता है।






















