Bihar Politics: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के शुभारंभ पर, राजद सांसद संजय यादव ने कहा, “यह नकलची सरकार है। वे बीस साल से क्या कर रहे थे? उनकी आँखें तब खुलीं जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ‘माई बहन मान’ योजना की घोषणा की, जो 2500 रुपये प्रति माह देती है। वे इसकी नकल कर रहे हैं। वे उन्हें 10,000 रुपये का ऋण दे रहे हैं। यह एक चुनावी रिश्वत है। यह दर्शाता है कि आप डरे हुए, हताश और निराश हैं।
मुख्यमंत्री जी बिल्कुल बेखबर हैं। प्रशासन और शासन-प्रशासन चंद लोगों के हाथ में है, इसलिए प्रधानमंत्री उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री यह नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह बेहोश हैं। इस प्रधानमंत्री से यह काम करवाया जा रहा है। अगर आपको महिला सशक्तीकरण की इतनी चिंता थी, तो आपकी सरकार बीस साल से है, आपको कुछ करना चाहिए था। बिहार के संसाधनों का बंटवारा दिल्ली से हो रहा है। बिहार से कुछ नहीं हो रहा।
रोहिणी आचार्य विवाद पर संजय यादव का बयान.. RJD परिवार में कोई मतभेद नहीं, भाजपा को हराना ही लक्ष्य
संजय यादव ने आगे कहा कि अब मैं प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूँ: आप इन 75 लाख महिलाओं को जो योजना देना चाहते हैं, उसमें केंद्र सरकार का हिस्सा क्या है? इस योजना के लिए केंद्रीय कोष से कितना पैसा आया है, जिसके लिए आप 10000 रुपये आवंटित कर रहे हैं?
संजय यादव ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि भाजपा को सबसे ज्यादा डर बिहार से है, क्योंकि यह एकमात्र राज्य है जहां उन्हें आज तक मुख्यमंत्री नहीं मिला। इसीलिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी दस-दस हजार रुपये बांट रहे हैं, कभी तीन-तीन बार प्रभारी बदल रहे हैं। इससे साफ है कि उन्हें बिहार को लेकर कितनी चिंता है।