Bihar Politics: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार को “नीतिहीन और दिशाहीन” करार देते हुए आरोप लगाया कि महागठबंधन की योजनाओं की नकल करके सत्ता पक्ष अपनी उपलब्धि बता रहा है।
“सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लेकर मुफ्त बिजली तक, सब कॉपी-पेस्ट”
तेजस्वी ने विधानसभा में अपने जोरदार भाषण में कहा कि जब हम सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने की बात करते हैं, तो सरकार हमारी आवाज़ चुरा लेती है। मुफ्त बिजली, आरक्षण विस्तार, यहां तक कि छात्रों के लिए योजनाएं भी हमारे मैनिफेस्टो से उठाई गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि NDA सरकार के पास न तो कोई मौलिक विचार है, न ही जनता के लिए दीर्घकालिक योजना।
जातीय गणना और आरक्षण पर सवाल: “BJP ने कोर्ट में फंसाया मामला”
सामाजिक न्याय के मुद्दे को लेकर तेजस्वी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार ने जातीय गणना करवाई और आरक्षण सीमा 65% तक बढ़ाई, लेकिन BJP ने इसे कोर्ट में अटका दिया। आज सवाल यह है कि JDU केंद्र सरकार से इस आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं करवा पाई? क्या नीतीश जी का दिली समर्थन BJP के साथ नहीं है?
पेपर लीक मामले पर डिप्टी सीएम को घेरा: “हमारे पास वीडियो प्रूफ है”
बिहार में हाल के पेपर लीक घोटालों पर तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को निशाना बनाया। उन्होंने दावा किया कि चौधरी खुद मान चुके हैं कि पेपर लीक हो रहे हैं। जब डिप्टी सीएम ने इससे इनकार किया, तो तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारे पास आपका वीडियो सबूत है, अगर जरूरत पड़ी तो सदन में दिखा देंगे।
NITI Aayog रिपोर्ट और बिहार का “विशेष दर्जा” मुद्दा
RJD नेता ने NITI Aayog की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में पिछड़ा हुआ है। केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया, न ही कोई विशेष पैकेज। नीतीश जी NITI Aayog की बैठकों और इन्वेस्टर समिट में जाने से क्यों कतराते हैं?
JDU का जवाब: “तेजस्वी खुद हाईजैक करना चाहते थे नीतीश को”
JDU के मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी पर प्रतिहमला करते हुए कहा कि 2017 में महागठबंधन में रहते हुए आपने नीतीश जी को हाईजैक करने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहे। अब आपको दूसरों पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं। इस पर तेजस्वी ने कटाक्ष किया कि नीतीश जी खुद BJP के एजेंडे में हाईजैक हो चुके हैं।