राज्यपाल के अभिभाषण वाले अधिवेशन के पहले ही दिन बिहार की राजनीति में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Missing) के विधानसभा से गायब रहने पर जेडीयू और बीजेपी ने संयुक्त रूप से हमला बोलते हुए इसे राजनीतिक जिम्मेदारी से भागने की कोशिश बताया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आखिर हैं कहां-आकाश में, पाताल में, दिल्ली में या अफ्रीका में? नीरज कुमार ने दावा किया कि चुनाव हारने के बाद तेजस्वी राजनीतिक मंच से दूर भाग रहे हैं।
अब मीडिया पर भड़के भाई वीरेंद्र.. तेजस्वी के सवाल पर बोले- पगला गया है का रे !
नीरज कुमार ने कहा कि अगर तेजस्वी को हार का सामना करना पड़ा है, तो उन्हें अपने पिता लालू प्रसाद यादव से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि जब लालू यादव चुनाव हारे थे तो वह मीडिया के सामने खड़े होकर बोले थे- हम क्या करते, हार गए हैं। नीरज कुमार का कहना है कि तेजस्वी न तो विपक्ष की भूमिका निभा पा रहे हैं और न ही जनता के सवालों का सामना कर पा रहे। उन्होंने शिक्षक नियुक्ति घोटाले के आरोपों पर कहा कि विपक्ष बिना आधार के भ्रम फैलाने में लगा है- क्या किसी ने कहा कि जमीन लिख लिया? या मकान लिख लिया? इनके पास बोलने को कुछ नहीं बचा।

दूसरी ओर भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने भी तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में रहने के लिए पहले मुद्दे चाहिए और तेजस्वी के पास अब कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने दावा किया कि इन चुनावों में मुसलमानों ने भी बीजेपी का समर्थन किया है और जो लोग साथ नहीं आए, उन्हें अब पछतावा हो रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का वोट चोरी का मुद्दा भी अब खत्म हो चुका है, इसलिए तेजस्वी दिल्ली चले गए।






















