बिहार की राजनीति में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ लगातार सुर्खियां बटोर रही है। कांग्रेस और महागठबंधन जहां इसे लोकतंत्र बचाने की लड़ाई बता रहे हैं, वहीं सत्ता पक्ष इसे केवल “राजनीतिक स्टंट” करार दे रहा है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों नेता बिहार में केवल चुनावी टूरिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं।
Voter Adhikar Yatra: पूर्णिया में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक.. अचानक युवक ने आकर किया ‘किस’ !
नीरज कुमार ने तंज भरे अंदाज में कहा कि सीमांचल का इलाका और फर्राटेदार सड़कें तो राहुल गांधी देख ही रहे होंगे, लेकिन उन्हें कानून के नियमों की भी परवाह करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी मोटरसाइकिल पर घूम रहे थे, लेकिन उनके प्रदेश अध्यक्ष तक ने हेलमेट नहीं पहना। यह सीधा-सीधा ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
चुनाव आयुक्त और भाजपा के बीच सांठगांठ है.. राहुल-तेजस्वी का ECI और BJP पर निशाना
जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि बिहार में कानून का राज है और यहां किसी को गुंडागर्दी की छूट नहीं दी जा सकती। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कानून तोड़ने के लिए मुकदमा होना चाहिए ताकि जनता को साफ संदेश जाए कि चाहे नेता कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे नियमों का पालन करना ही होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद बिहार की जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि असली मुद्दों पर इन दलों की चुप्पी साफ दिखाती है कि इनका मकसद सिर्फ सत्ता में वापसी करना है।






















