Bihar News: बिहार के रेलवे नेटवर्क में एक बड़ा उन्नयन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को वर्चुअल माध्यम से दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों – पटना-नई दिल्ली और दरभंगा-लखनऊ रूट को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही राज्य को कुल 6 नई ट्रेनें, दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन डबलिंग (₹4079 करोड़) और ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम जैसी बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।
क्या है अमृत भारत ट्रेनों का खास?
- गति और सुविधा: ये ट्रेनें 130 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार से दौड़ेंगी, जिससे यात्रा समय में 20% तक की बचत होगी।
- स्लीपर क्लास को प्राथमिकता: हालांकि ये ट्रेनें वातानुकूलित नहीं होंगी, लेकिन स्लीपर कोच में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
- ट्रायल रन पहले: उद्घाटन के बाद इनका नियमित संचालन शुरू होने से पहले टेस्ट रन किया जाएगा।
बिहार को मिलेंगी ये 6 नई ट्रेनें
- पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
- दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस
- 3 नई पैसेंजर ट्रेनें (अभी तक रूट फाइनल नहीं)
रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती
- दरभंगा-नरकटियागंज डबल लाइन: ₹4079 करोड़ की इस परियोजना से ट्रेनों की आवाजाही और स्पीड बढ़ेगी।
- पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स: ₹283 करोड़ की लागत से वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस डिपो का निर्माण।
- ऑटोमैटिक सिग्नलिंग: समस्तीपुर-बछवारा (580 किमी) और भटनी-छपरा (153 करोड़) में ट्रेन संचालन सुरक्षित होगा।