Bihar Politics: बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ जिस तरह के अपमानजनक शब्द राहुल गांधी की सभा में कहे गए थे, अब वही शर्मनाक घटनाक्रम तेजस्वी यादव के मंच से दोहराया गया है।
प्रो. नंदन ने इसे सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नहीं, बल्कि पूरे भारत की मातृ शक्ति का अपमान करार दिया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां लोकतांत्रिक मूल्यों और महिलाओं के सम्मान के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील हो चुकी हैं। सत्ता की लालसा में ये दल इतना नीचे गिर चुके हैं कि देश की माताओं को भी अपनी राजनीति का हथियार बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य केवल राजनीतिक मर्यादा को कलंकित नहीं करते, बल्कि भारतीय समाज की संस्कृति और मूल्यों पर सीधा हमला हैं। प्रो. नंदन ने स्पष्ट किया कि बिहार की जनता इस अपमान को कभी माफ नहीं करेगी। “बिहार की धरती हमेशा से मातृ शक्ति के सम्मान के लिए जानी जाती है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन नेताओं को करारा जवाब देगी, जो अपने मंच से नफरत और अपशब्दों की राजनीति को बढ़ावा देते हैं,”।
एनडीए की मजबूती का दावा करते हुए प्रो. नंदन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सेवा और विकास कार्यों से विपक्ष को बार-बार मात दी है। ऐसे में अपशब्दों और नफरत की राजनीति करने वाली पार्टियां जनता के बीच और अधिक अविश्वसनीय साबित होंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि राजद और कांग्रेस की “घटिया मानसिकता” उन्हें एक बार फिर राजनीतिक रसातल में ले जाएगी।
प्रो. नंदन ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता मातृ शक्ति की गरिमा बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में एनडीए प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी करेगा। “हमारी राजनीति विकास और सम्मान की राजनीति है। जो लोग अपशब्दों से राजनीति करना चाहते हैं, उन्हें जनता सबक सिखाएगी,” उन्होंने जोड़ा।






















