Bihar News: बिहार के जहानाबाद से राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव का स्वतंत्रता दिवस पर दिया गया भाषण राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. सांसद ने 15 अगस्त को अपने चिरैयाटांड़ स्थित आवास पर झंडोत्तोलन के बाद भाषण देते हुए कई विवादित टिप्पणियां कीं. उन्होंने न केवल मौजूदा केंद्र सरकार पर हमला बोला बल्कि मुसलमानों के बलिदान का हवाला देते हुए उन्हें आज के समय में सबसे ज्यादा निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया.
जहानाबाद से लोकसभा सांसद सुरेंद्र यादव ने अपने भाषण की शुरुआत महात्मा गांधी के नारे “हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब भाई-भाई” को याद करते हुए की. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में सभी धर्मों ने योगदान दिया था, लेकिन मुसलमानों ने सबसे ज्यादा खून बहाया और बलिदान दिया. सांसद ने दावा किया कि आज उन्हीं मुसलमानों और गरीब-लाचार हिंदुओं को रोहिंग्या बताकर वोटर लिस्ट से नाम काटने की साजिश हो रही है.
अपने भाषण में सुरेंद्र यादव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 17 साल बाद देश में भाईचारा खत्म हो जाएगा और हालात पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल से भी बदतर होंगे. उन्होंने कहा कि दो लोग देश को बेच रहे हैं और दो लोग खरीद रहे हैं. अगर यही चलता रहा तो देश गुलामी की ओर बढ़ जाएगा.
सांसद ने गुजरात के लोगों पर भी निशाना साधा और कहा कि आज तक जितने बड़े घोटालेबाज हुए हैं, उनका संबंध गुजरात से रहा है. विजय माल्या और नीरव मोदी का उदाहरण देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात के लोग मलाई खाने और भ्रष्टाचार करने में आगे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात से कोई भी आर्मी में भर्ती नहीं होता क्योंकि वे जानते हैं कि यहां भी घोटाला कर लेंगे.
भाषण के दौरान उन्होंने बार-बार यह दोहराया कि मुसलमानों ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान दिया था और आज उन्हें हाशिए पर धकेलने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कोर्ट का धन्यवाद किया कि उसने वोटर लिस्ट से नाम काटने के मामलों में संज्ञान लिया है और बिना सबूत किसी का नाम नहीं काटा जा सकता.






















