बिहार की सियासत (Bihar Politics) एक बार फिर गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल के जहानाबाद से सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे वोट नहीं देने वाली जनता को खुलेआम अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों में संबोधित करते नजर आ रहे हैं। यह पूरा मामला उस वक्त का बताया जा रहा है, जब हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उनके लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार को करारी हार का सामना करना पड़ा।
विधानसभा चुनाव में हार के बाद रविवार 11 जनवरी को सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव अपने क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे। स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान वोटिंग को लेकर चर्चा छिड़ी, लेकिन यह चर्चा जल्द ही विवाद में बदल गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांसद जनता से सवाल-जवाब के दौरान आपा खो बैठते हैं और बेहद अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने लगते हैं। इस दौरान वे न केवल वोट न देने वालों को जिम्मेदार ठहराते हैं, बल्कि कुछ लोगों के नाम लेकर उनके खिलाफ भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
वीडियो में सांसद यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि क्षेत्र से केवल 15 हजार वोट ही उम्मीदवार को मिले, ऐसे में वे क्या कर सकते हैं। बातचीत आगे बढ़ने पर उनका गुस्सा और बढ़ता दिखता है और वे यह तक कहते हैं कि हर कोई वोट दे देता, प्रमुख वोट दे देता, लेकिन यहां किसी ने साथ नहीं दिया। अंत में सांसद की ओर से यह भी कहा गया कि अगली बार देखा जाएगा, जिस पर आसपास खड़े कुछ लोग ‘ठीक है’ कहते हुए दिखाई देते हैं।
बताया जा रहा है कि इस दौरान स्थानीय लोगों ने सांसद से क्षेत्र के विकास, कामकाज और चुनावी हार को लेकर सवाल किए थे। इन्हीं सवालों से नाराज होकर सांसद ने संयम खो दिया और सार्वजनिक मंच पर अभद्र भाषा का सहारा लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर किया जा रहा है, जिससे सियासी हलकों में हलचल मच गई है। वीडियो वायरल होने के बाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव कड़ी आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं।






















