Bihar Voter List: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची की पारदर्शिता को लेकर सियासत तेज हो गई है। राज्य की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पहली बार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर औपचारिक आपत्तियां दर्ज की हैं। आरजेडी का कहना है कि मतदाता सूची में गंभीर गड़बड़ियां हैं, जिनसे आम लोगों के मतदान अधिकार पर असर पड़ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरजेडी ने कुल तीन आपत्तियां और दावे दर्ज कराए हैं। पार्टी नेताओं का आरोप है कि कई वैध मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटा दिए गए हैं, जबकि दूसरी ओर ऐसे लोगों के नाम दर्ज कर दिए गए हैं जो वर्षों से बिहार में रहते ही नहीं हैं। विपक्ष का यह भी मानना है कि मतदाता सूची में की गई यह गड़बड़ी चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती है।






















