बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहा है। घटना भागलपुर (Bhagalpur) की है। जहां अपराधी बेलगाम हो गए हैं और दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जोगसर थाना (jogsar police station) क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाका राधा रानी सिंहा रोड़ का है। जहां बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी से दिनदहाड़े 5 लाख रुपया छीनतई की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। घटना के बाबत सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी चंद्र देव नारायण सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी निशीकांता के साथ राधा रानी सिंहा रोड सत्यम कंपलेक्स स्थित बैंक से हर जा रहे थें।
अपराधी अंजाम दे कर फरार
रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी घर बनाने के लिए पत्नी के खाते से 3 लाख, जबकि अपने खाते से 2 लाख रुपया यानी कुल 5 लाख रुपया निकालकर घर की ओर जा रहे थें। जैसे ही बैंक के नीचे खड़ी अपनी गाड़ी पर पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए अपराधी रुपया से भरा थैला छीन कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पीरपैंती बाजार निवासी चंद्र देव नारायण सिंह ने यह भी बताया कि बाइक लेकर पहले से ही इंतजार कर रहे साथी के साथ छिनतई करने वाला युवक बाइक पर सवार होकर आदमपुर की ओर भाग गया।

बेटा आईपीएस अधिकारी
रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े हुए छीनतई घटना की सूचना पाते ही सीनियर एसपी बाबूराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी डॉ गौरव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं। रिहाईसी इलाके में दिनदहाड़े इस लूट की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैली हुई है। सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी के पुत्र रामचंद्र राजगुरु उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी है जबकि उनकी बहू रंजना वर्मा देहरादून सचिवालय में बतौर आईएएस अधिकारी पदस्थापित हैं।