Bihar crime news: बिहार के रोहतास जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। सासाराम के तिलौथू प्रखंड स्थित अमरा गांव में जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ भोला के 55 वर्षीय पिता पारसनाथ सिंह को गोशाला के अंदर घुसकर धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। यह घटना स्थानीय राजनीति और अपराध के गठजोड़ पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
पारसनाथ सिंह ने महज दो महीने पहले ही इस गोशाला का निर्माण कराया था और वे स्वयं यहां रहकर मवेशियों की देखभाल किया करते थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वे खाली समय में ऑटो-रिक्शा भी चलाते थे। घटना के समय गोशाला में अकेले होने का फायदा उठाकर अज्ञात हमलावरों ने उन पर क्रूर हमला किया।
जमीन विवाद की आशंका
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह हत्या जमीन विवाद के चलते हुई हो सकती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पारसनाथ सिंह के परिवार का कुछ लोगों से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। हालांकि, पुलिस अभी इस दावे की पुष्टि नहीं कर पाई है और सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है।
चूंकि पीड़ित के बेटे राकेश कुमार स्थानीय जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हैं, इसलिए इस हत्या में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है।
घटना स्थल पर पहुंची डीएसपी वंदना मिश्रा की अगुवाई में पुलिस और एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार की तलाश की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो रही है।
पारसनाथ सिंह की पत्नी शांति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के तीन बेटों में सबसे बड़े राकेश कुमार के लिए यह घटना एक बड़ा झटका है। गांव वालों ने बताया कि पारसनाथ सिंह एक शांतिप्रिय व्यक्ति थे और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते थे।