बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन का माहौल उस समय और ज्यादा तापमान पकड़ गया, जब राज्यपाल के अभिभाषण पर चल रही चर्चा के दौरान विपक्ष ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘बुलडोजर बाबा’ कहे जाने का मुद्दा उठा दिया। आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने ना केवल सरकार की अतिक्रमण-विरोधी कार्रवाई पर सवाल खड़े किए, बल्कि मीडिया द्वारा सम्राट चौधरी को दिए जा रहे नए नाम की भी चुटीले अंदाज़ में चर्चा की।
सर्वजीत ने कहा कि बिहार में नई सरकार बनने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज हुई है, जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा गरीब और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग भुगत रहे हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अखबारों और टीवी चैनलों में पत्रकार साथी डिप्टी सीएम को ‘बुलडोजर बाबा’ कहकर संबोधित कर रहे हैं। आरजेडी विधायक ने तंज कसा कि सम्राट चौधरी के पिता ने उनका नाम बहुत सोच-समझकर रखा था, लेकिन पत्रकारों ने उनका ‘नामकरण’ ही बदल दिया है।
विधायक ने सदन में बताया कि जब उन्होंने पत्रकारों से पूछा कि आखिर डिप्टी सीएम को बुलडोजर बाबा किसने बना दिया, तो जवाब मिला कि गरीबों की झोपड़ियां उजड़ रही हैं, इसलिए यह नाम पड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार हमारे मित्र का चरित्र हनन कर रहे हैं, क्योंकि अभी-अभी उन्हें गृह विभाग की जिम्मेदारी और उपमुख्यमंत्री का पद मिला है, और साथ ही नया नाम भी चिपका दिया गया है।
कुमार सर्वजीत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम बनने के बाद “गरीबों की झोपड़ी उजाड़कर अपना नामकरण मत होने दीजिए।” उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि बड़े लोगों और प्रभावशाली वर्ग पर कार्रवाई से सरकार बच रही है।






















