बिहार में कानून-व्यवस्था (Bihar Zero Tolerance) पर नई सरकार के कड़े तेवर साफ नजर आने लगे हैं। गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर यह स्पष्ट कर दिया कि राज्य में अपराध और अराजकता के लिए अब कोई जगह नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि बिहार किसी भी हाल में अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना नहीं बन सकता और जो भी व्यक्ति कानून तोड़ने की कोशिश करेगा, उसे या तो सुधरना होगा या फिर राज्य छोड़ना पड़ेगा। गृह मंत्री का यह संदेश न केवल पुलिस प्रशासन बल्कि अपराध जगत के लिए भी चेतावनी माना जा रहा है।
बैठक के दौरान सम्राट चौधरी ने बिहार पुलिस को अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने के लिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने गलत जमीन खरीद-फरोख्त में शामिल लोगों पर तेजी से कार्रवाई करने को कहा और साफ किया कि जमीन माफिया, बालू माफिया और शराब माफिया के खिलाफ एनडीए सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति किसी भी प्रकार की रियायत नहीं देगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को हर स्तर पर सख्ती बरतनी होगी ताकि अपराध की जड़ें मजबूत न हो सकें।
बिहार की महिलाओं के हाथ में रोजगार की चाभी.. मंत्री श्रवण कुमार ने बताया
महिला सुरक्षा को लेकर उपमुख्यमंत्री ने एक अहम पहल की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में अभय ब्रिगेड का गठन किया गया है। यह विशेष टीम स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में सक्रिय रहकर छात्राओं और महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा देगी। छेड़खानी या किसी भी तरह के उत्पीड़न की शिकायत पर अभय ब्रिगेड तत्काल कार्रवाई करेगी, जिससे मनचलों पर लगाम लगेगी और महिला सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
यातायात व्यवस्था को सुधारे जाने को लेकर भी सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को तीन महीने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में सुधार सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और एसपी को निर्देश दिया कि वे हर महीने उद्यमियों और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनें और समाधान सुनिश्चित करें, ताकि निवेश और औद्योगिक माहौल बेहतर हो सके।
बैठक में विशेष शाखा, सीआईडी, एसटीएफ और सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने विस्तृत प्रेजेंटेशन पेश किया। इस मौके पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, डीजीपी विनय कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।






















