एडीएम सदर और एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया गया। खबर छपरा मंडल कारा की है। जहां एडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया गया है। इस तलाशी अभियान में भारी सुरक्षा बल का इन्तेजाम किया गया था।

बताया जा रहा है कि कैदी वार्ड में आपत्तिजनक चीजों की खबर प्राप्त हुई जिसके कारण तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सारण जिला के आधा दर्जन से ज्यादा थानों का पुलिस बल और पुलिस केंद्र के जवान इस अभियान में जुटे हुए हैं। इस छापेमारी और तलाशी अभियान में शामिल एसडीपीओ सदर एमपी सिंह और एसडीपीओ सदर अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में कैदियो के वार्ड सहित जेल परिसर के भीतर सभी जगहों की तलाशी ली जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक तलाशी अभियान जारी है।
