एएन कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में उद्योग विभाग, बिहार सरकार के द्वारा बिहार स्टार्टअप आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। बिहार में उद्योग विभाग के द्वारा आउटरीच प्रोग्राम का प्रारंभ एएन कॉलेज से ही हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पॉन्ड्रिक ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स के लिए उधोग विभाग को लगभग 10 हजार आवेदन मिले हैं। जिसमें लगभग दो सौ आवेदन चुने गए हैं। प्रधान सचिव ने कहा कि चयनित आवेदकों को स्टार्टअप के लिए उद्योग विभाग के द्वारा 10 वर्ष के लिए ब्याज़ रहित दस लाख रुपए मिलते हैं। साथ ही एंजेल इन्वेस्टर्स तथा सेबी रजिस्टर्ड संस्थाओं के द्वारा 50 लाख तक की राशि लोन के माध्यम से अर्जित की जा सकती है।
CM नीतीश को फ्रंट पर लाकर PM पर तेजस्वी का वार, एक ही वार में दो निशाने

प्रधान सचिव ने कहा कि मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स तथा BSFC बिल्डिंग, पटना में को-वर्किंग स्पेस, मेंटरिंग सपोर्ट तथा जीरो लैब की सुविधाएं जल्द प्रारम्भ कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि एएन कॉलेज में शीघ्र ही स्टार्टअप सेंटर शुरू किया जाएगा। वहीं कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी शाही ने कहा कि सीमित संसाधनों में भी एएन कॉलेज लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है। महाविद्यालय लगातार तीन बार नैक से ए ग्रेड प्राप्त करता आ रहा है। महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और विद्यार्थियों के रचनात्मक प्रयासों से यह महाविद्यालय निरन्तर सफलता के मार्ग पर अग्रसर है।

प्राचार्य प्रो. एसपी शाही ने उधोग विभाग, बिहार सरकार को सबसे पहले एएन कॉलेज में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उद्योग विभाग के द्वारा विद्यार्थियों के बीच आईडियशन चैलेंज आयोजित किया गया, जिसमें रिया कुमारी को प्रथम, सुमन कुमार को द्वितीय तथा राहुल कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन एमबीए विभाग की अध्यक्ष डॉ. रत्ना अमृत ने किया। इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग के उप निदेशक नागेंद्र शर्मा, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अभिषेक दत्त, रश्मि झा, संजय बनर्जी, उधोग विभाग के अधिकारी, शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।