Bihar STET 2025 बिहार एसटीईटी को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री ने आज से आवेदन शुरू होने की घोषणा की थी। ऐसे में नोटिफिकेशन आते ही अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकेंगे।
कटिहार में बड़ा हादसा टला, श्रद्धालुओं से भरी बस आग की लपेटों में घिरी
बिहार में टीचर की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बीपीएससी चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE 4.0) 2025 से पहले एसटीईटी (STET 2025) परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे एसटीईटी परीक्षा में सफल हुए नए अभ्यर्थी भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने एसटीईटी और बीपीएससी शिक्षक भर्ती की तारीखें घोषित की हैं। एसटीईटी के लिए 8 सितंबर से 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। वहीं 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक इसकी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं परीक्षा के नतीजे 1 नवंबर 2025 को घोषित होंगे। इस शेड्यूल से वो अभ्यर्थी जो पहले नई शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो पाते अब वो भी इसका हिस्सा बन सकते हैं।
बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के साथ सरकार ने टीआरई 4 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। यह एग्जाम 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। वहीं इसका परिणाम 20 से 24 जनवरी 2026 के बीच घोषित हो सकता है। हालांकि इन घोषणाओं लेकर अभी तक बीपीएससी की तरफ से किसी तरह की आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किए गए हैं। जैसे ही कोई नोटिस आता है आपको यहां सूचित कर दिया जाएगा। बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2023 के नोटिफिकेशन के मुताबिक एसटीईटी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक बीएड किया हो।






















