बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने बुधवार को सिवान की कार्यपालक अभियंता अनुभूति श्रीवास्तव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक साथ तीन ठिकानों पर छापेमारी की, जिनमें उनका पैतृक आवास लखनऊ (उत्तर प्रदेश) भी शामिल है। इस कार्रवाई ने न केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि पूरे विभागीय तंत्र में हड़कंप मचा दिया है।
Samastipur में पूर्व यूथ RJD अध्यक्ष Amresh Rai पर Firing.. शराब माफियाओं पर आरोप
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अभियंता अनुभूति श्रीवास्तव ने अपनी ज्ञात आय से लगभग 71,01,908 रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित की है। SVU अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई अचल संपत्तियों, प्रॉपर्टी डीड, बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजेक्शन से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि लंबे समय से संदिग्ध लेन-देन और अवैध संपत्ति अर्जन का खेल चल रहा था।

यह पहली बार नहीं है जब अनुभूति श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों। वर्ष 2021 में भी विशेष निगरानी इकाई ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बावजूद दोबारा भारी गड़बड़ी सामने आने से यह मामला और गंभीर हो गया है। लगातार सामने आ रही अनियमितताओं से साफ है कि विभागीय स्तर पर भ्रष्टाचार को रोकने की चुनौतियाँ अभी भी बरकरार हैं।
Prashant Kishor Bihar Yatra: सभा के बाद ड्राइवर से विवाद.. Viral Video ने बढ़ाई PK की मुश्किलें
विशेष निगरानी इकाई की टीम बुधवार सुबह से ही तलाशी अभियान चला रही थी। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में जमीन-जायदाद से जुड़े अहम कागजात और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए हैं, जिनकी विस्तृत जांच आगे की कार्रवाई को दिशा देगी।
Tejpratap Yadav Road Show in Maner: शंकर यादव उम्मीदवार घोषित.. भाई वीरेंद्र पर निशाना
बिहार में पिछले कुछ वर्षों से SVU भ्रष्टाचार और disproportionate assets (आय से अधिक संपत्ति) के मामलों में लगातार सक्रिय है। कई बड़े अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है और अब अभियंता अनुभूति श्रीवास्तव का नाम इसमें जुड़ने से एक बार फिर सरकारी तंत्र की पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल उठे हैं। फिलहाल एजेंसी जब्त दस्तावेजों की जांच कर रही है और आगे और खुलासे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।






















