Tariq Anwar Viral Video: बिहार में बाढ़ और गंगा कटाव की समस्या एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक बहस का मुद्दा बन गई है। कटिहार के कांग्रेस सांसद तारिक अनवर बरारी और मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त और कटाव प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को करीब से समझने और हालात का जायजा लेने के लिए उन्होंने नाव और ट्रैक्टर का सहारा लिया। लेकिन जब वे कटाव स्थल की ओर बढ़े तो कीचड़ और पानी से भरे रास्ते ने उनकी राह रोक दी। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें अपने कंधे पर बैठाकर आगे बढ़ाया। इस अनोखे नज़ारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक सांसद को अपने कंधे पर बैठाकर कीचड़ और पानी से भरे रास्ते को पार करा रहा है। साथ में मौजूद कुछ कार्यकर्ता संतुलन बनाए रखने में मदद कर रहे हैं।
तारिक अनवर ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि वे धुरियाही पंचायत के कटाव स्थल का निरीक्षण करने गए थे। वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने ही आग्रह किया कि उन्हें कंधे पर बैठाकर आगे ले जाया जाए। सांसद का कहना है कि वे ग्रामीणों की भावनाओं को ठुकरा नहीं सके और उनकी बात मान ली।
गौरतलब है कि गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद धुरियाही पंचायत में कटाव की रफ्तार और तेज हो गई है। शिवनगर और सोनाखाल के आसपास की ज़मीन लगातार गंगा में समा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ का पानी अभी पूरी तरह निकला भी नहीं था कि कटाव ने उनकी परेशानियां और बढ़ा दी हैं।
कटिहार समेत गंगा किनारे के जिलों में हर साल बाढ़ और कटाव का संकट खड़ा होता है। इससे न केवल फसलें और घर उजड़ते हैं बल्कि बड़ी संख्या में लोगों का पलायन भी होता है। तारिक अनवर का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब प्रभावित लोग राहत और ठोस समाधान की उम्मीद लगाए बैठे हैं। सांसद का यह कंधे पर बैठकर जायजा लेने वाला वीडियो इस समस्या को राष्ट्रीय पटल पर दोबारा लाने का काम कर रहा है।






















