Bihar Teacher Recruitment: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) प्रक्रिया को तेज करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग (Education Department) को निर्देश दिया है कि सरकारी स्कूलों (Government Schools) में खाली पड़े शिक्षक पदों (Vacant Teacher Posts) की गणना करके जल्द से जल्द टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन-4 (TRE-4) की परीक्षा आयोजित की जाए।
नीतीश सरकार की नई योजना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Formerly Twitter) पर अपने पोस्ट में स्पष्ट किया कि सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की तुरंत गणना की जाएगी। इसमें TRE-4 परीक्षा शीघ्र आयोजित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नई बहाली में 35% महिला आरक्षण (Women Reservation) का लाभ अब केवल बिहार निवासी महिलाओं (Bihar Resident Women) को ही मिलेगा।
महिला आरक्षण में बड़ा बदलाव
बिहार सरकार ने शिक्षक भर्ती में एक महत्वपूर्ण नीतिगत परिवर्तन किया है। अब 35% महिला आरक्षण का लाभ अन्य राज्यों की महिलाओं को नहीं मिलेगा। इस निर्णय से बिहार की लाखों युवतियों को सरकारी नौकरी (Government Job) पाने में सहायता मिलेगी। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कदम स्थानीय महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।
पहले ही हो चुकी हैं TRE-1, 2 और 3 परीक्षाएं
बिहार सरकार पहले ही TRE-1, 2 और 3 परीक्षाएं आयोजित कर चुकी है जिसके माध्यम से हजारों शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। हालांकि, अभी भी राज्य के सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में शिक्षक पद खाली हैं जिन्हें भरने के लिए TRE-4 परीक्षा आयोजित की जाएगी।