बिहार के 1.20 लाख से अधिक शिक्षक जिनके तबादले का लंबे समय से इंतजार था, उनके लिए राहत की खबर है। शिक्षा विभाग ने 27 मई से सॉफ्टवेयर आधारित तबादला प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। इस तकनीकी पहल के तहत एक ही दिन में राज्यभर में स्कूल आवंटन किया जाएगा।
27 मई को सॉफ्टवेयर से एकसाथ तबादले
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह तय किया गया कि 27 मई को डिजिटल माध्यम से 1,20,738 शिक्षकों को नया स्कूल आवंटित किया जाएगा। यह प्रक्रिया स्वचालित सॉफ्टवेयर प्रणाली के माध्यम से होगी जिसमें मेरिट, ज़रूरत और भौगोलिक समीकरण को ध्यान में रखा जाएगा।
पुरुष और महिला शिक्षकों दोनों का होगा तबादला
इस योजना के अंतर्गत न केवल जिला बदलने वाले शिक्षक शामिल होंगे बल्कि एक ही जिले के भीतर कार्यरत पुरुष और महिला शिक्षक भी तबादले की सूची में शामिल रहेंगे।
दूसरे चरण में भी होंगे ट्रांसफर: 10-15 जून
शिक्षा विभाग ने यह भी घोषणा की है कि जो शिक्षक पहले चरण में शामिल नहीं हो पाए हैं, उनका ट्रांसफर 10 से 15 जून के बीच किया जाएगा। इस फेज में पटना सहित अन्य बड़े जिलों के शिक्षक शामिल होंगे। यह पहल शिक्षकों के बीच वर्षों से चली आ रही तबादले की अनिश्चितता को समाप्त करेगी। सॉफ्टवेयर से प्रक्रिया लागू करने से यह सुनिश्चित होगा कि भेदभाव रहित और निष्पक्ष तरीके से स्कूल आवंटन हो।