Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति में विवादित बयानबाज़ी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में नवादा के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी और लालू प्रसाद यादव की बहू को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी। आरजेडी के कई नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की और अब लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी इस मामले पर कड़ा रुख अपनाया है।
तेजस्वी यादव का NDA पर बड़ा हमला: 20 साल की सरकार के बाद भी बिहार बेरोजगारी और पलायन का गढ़ क्यों?
मुजफ्फरपुर दौरे पर पहुंचे तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजबल्लभ यादव आपराधिक छवि वाले व्यक्ति हैं और ऐसे लोगों का अंत निश्चित है। उन्होंने यह भी कहा कि वे ऐसे लोगों को जानते तक नहीं हैं। तेज प्रताप ने दो टूक कहा कि राजद ने उन्हें पहले ही पार्टी से बाहर कर दिया था और इस तरह के बोल ही उनके पतन का कारण बने।
तेज प्रताप यादव रविवार को प्रभात सिनेमा चौक स्थित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे थे। हालांकि, चंद्रग्रहण का सूतक लग जाने के कारण वे मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाए। मुख्य पुजारी विनय पाठक सहित अन्य पुजारियों ने मंदिर परिसर में ही उनका स्वागत किया।






















