Tejashwi Yadav Job Promise: बिहार की सियासत इन दिनों वादों और पलटवारों के दौर से गुजर रही है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी रैलियों में यह घोषणा कर दी है कि उनकी सरकार बनने पर “हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी” दी जाएगी। लेकिन इस वादे पर अब जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी का यह दावा पूरी तरह अव्यावहारिक और असंभव है।
संजय झा ने कहा, “आप दुनिया के किसी भी अर्थशास्त्री या वित्तीय विशेषज्ञ को बुला लीजिए, कोई भी यह नहीं बता पाएगा कि ऐसे वादे कैसे पूरे होंगे। जनता अब समझदार है और जानती है कि यह केवल सत्ता पाने की लालसा में किए जा रहे वादे हैं। तेजस्वी यादव कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन इन खोखले बयानों से जनता प्रभावित नहीं होगी।”
जदयू नेता ने दावा किया कि एनडीए एकजुट है और विकास की स्पष्ट रूपरेखा के साथ चुनाव में उतर रहा है। उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि अगले पांच साल में बिहार को किस दिशा में ले जाना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि एक करोड़ लोगों को रोजगार और नौकरी देना हमारी प्राथमिकता है, और इसे हम पूरा करेंगे।”
झा ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि “राजद ने जब 15 साल बिहार पर शासन किया, तब राज्य का विकास ठहर गया था। भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी चरम पर थी। अब जनता उन्हें पहचान चुकी है। इसलिए राजद और उसके सहयोगियों को इस जीवन में दोबारा सत्ता नहीं मिलने वाली।”






















