बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े भाजपा नेता की हत्या ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल मच गई है। इस संवेदनशील मौके पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है।
तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक तीखा और व्यंग्यात्मक पोस्ट करते हुए सरकार की चुप्पी और विफलता पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि “और अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहें, किससे कहें? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं!”
सत्ताधारी दल पर सवालों की बौछार
तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में “भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी” कहकर सत्ता में शामिल भाजपा-जेडीयू गठबंधन पर करारा तंज कसा। उनके इस कटाक्ष को भाजपा की अंदरूनी खामोशी और नेतृत्व की कमजोरी से जोड़कर देखा जा रहा है।
पटना जैसी संवेदनशील जगह पर, वह भी एक राजनीतिक पार्टी के नेता की हत्या ने पूरे राज्य में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। इस घटना ने नीतीश कुमार के लंबे शासनकाल के उस दावे पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिया है जिसमें वह ‘सुशासन बाबू’ के नाम से जाने जाते थे।