Tejashwi Yadav: बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है क्योंकि विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने-अपने पत्ते खोलने की तैयारी में जुट गए हैं। इसी कड़ी में बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने दल के विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक सिर्फ औपचारिक नहीं बल्कि चुनावी रणनीति का खाका तैयार करने के लिहाज से बेहद निर्णायक साबित हो सकती है।
इस बैठक में तेजस्वी यादव अपने मौजूदा विधायकों से जनता का फीडबैक लेंगे और यह आंकलन करेंगे कि किस विधायक का क्षेत्रीय प्रभाव कितना है। तेजस्वी यादव की इस बैठक में अभी खत्म हुए वोटर अधिकार यात्रा पर भी चर्चा होगी। साथ ही पार्टी इस बात पर भी विचार कर सकती है कि कौन-सा चेहरा इस बार जनता को आकर्षित करने में कारगर रहेगा और किन सीटों पर बदलाव किया जा सकता है।






















