जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्थित धरहरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में अचानक आग लगने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के डाउन लाइन पर चलने के दौरान इंजन में आग लग गई, इसके बाद ट्रेन के चालक ने स्थिति को समझते हुए तुरंत ट्रेन को धरहरा स्टेशन पर रोक दिया, ट्रेन के रुकते ही रेलवे के कर्मचारियों और स्थानीय मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
राहत की बात है कि इस आगजनी की घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है, फिलहाल इंजन में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण तकनीकी खराबी या इंजन के वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। रेलवे प्रशासन इस घटना को गंभीरता से ले रहा है। बताया जा रहा है कि आग लगने की खबर के साथ ही ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई, कई यात्री ट्रेन से उतरकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे।
मामले पर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ‘आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके साथ ही, घटना के बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे की ओर रवाना कर दिया गया। रेलवे इस घटना को लेकर सतर्क है और ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों पर काम कर रहा है।’