TRE-4 Teacher Recruitment: बिहार में सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए नए साल से पहले ही राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से अटकी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा TRE-4 को लेकर राज्य सरकार ने अपना रुख लगभग साफ कर दिया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के ताजा बयान ने यह संकेत दे दिया है कि अब बहाली प्रक्रिया ज्यादा दिन तक फाइलों में नहीं उलझी रहेगी, बल्कि जनवरी के मध्य से इसका औपचारिक रोडमैप सामने आ सकता है।
शिक्षा मंत्री के अनुसार, शिक्षक बहाली परीक्षा TRE-4 से जुड़ी औपचारिक सूचना 15 से 20 जनवरी के बीच शिक्षा विभाग की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी जाएगी। इसके बाद बीपीएससी अपने स्तर से अधिसूचना जारी करेगा और आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। यह बयान सिर्फ एक तारीख का ऐलान नहीं है, बल्कि उन लाखों अभ्यर्थियों के लिए भरोसे का संकेत है जो TRE-1, TRE-2 और TRE-3 के बाद अगली प्रक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
दरअसल, बिहार की शिक्षा व्यवस्था इस समय शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रही है। सरकार पर लगातार यह दबाव रहा है कि स्कूलों में खाली पदों को जल्द भरा जाए ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसी पृष्ठभूमि में TRE-4 को केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को स्थिर करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। मंत्री ने साफ किया है कि विभागीय स्तर पर आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और अब प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में कोई अनावश्यक देरी नहीं होने दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने यह भी जोर देकर कहा कि TRE-4 की पूरी नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध होगी। सरकार का लक्ष्य है कि योग्य अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति मिले और चयन प्रक्रिया पर किसी तरह का सवाल न उठे। बीते वर्षों में शिक्षक बहाली को लेकर उठे विवादों और कानूनी अड़चनों से सबक लेते हुए इस बार प्रक्रिया को ज्यादा सुव्यवस्थित बनाने की कोशिश की जा रही है।
राबड़ी देवी का बंगला खाली होते ही JDU ने उठाए सवाल.. सरकार को लिखी चिट्ठी, निगरानी करने को कहा
TRE-4 को लेकर यह भी माना जा रहा है कि 2025 की शुरुआत में ही परीक्षा और नियुक्ति की रफ्तार तेज हो जाएगी। इससे न केवल सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी, बल्कि बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। शिक्षा विभाग का आकलन है कि बड़ी संख्या में पद खाली हैं और TRE-4 के जरिए इन पदों को भरने से सिस्टम को मजबूती मिलेगी।
इसी बीच शिक्षा मंत्री ने एक और अहम घोषणा कर अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को राहत दी है। उन्होंने बताया कि अनुकंपा के आधार पर 5,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यह फैसला उन परिवारों के लिए विशेष महत्व रखता है जो लंबे समय से इस प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे। मंत्री के मुताबिक, अनुकंपा नियुक्तियों में भी पारदर्शिता और योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि वास्तविक जरूरतमंदों को लाभ मिल सके।
मंत्री के बयान के बाद राज्यभर में शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच उत्साह का माहौल है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर TRE-4 ट्रेंड करने लगा है, वहीं कोचिंग संस्थानों में भी तैयारी को लेकर हलचल तेज हो गई है। अभ्यर्थी अब सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और रणनीति पर दोबारा फोकस करने लगे हैं।





















