बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का 28वां महाधिवेशन 26 जून 2025 को श्री अरविन्द महिला कॉलेज, पटना में आयोजित किया जाएगा। महामहिम कुलाधिपति बिहार कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि और शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे। सांसद रवि शंकर प्रसाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
महाधिवेशन में बिहार के सभी महाविद्यालयों से लगभग 1000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। 27-28 जून को पार्षद सत्र होगा, और 28 जून को नई कार्यकारिणी का गठन होगा।
महासंघ ने वेतन विसंगतियों, प्रोन्नति में देरी और अनुकंपा नियुक्ति में देरी पर चिंता व्यक्त की है। कर्मचारियों की नियुक्ति पर रोक और स्टेट्यूटरी पदों पर तदर्थ नियुक्तियों पर भी सवाल उठाए गए हैं। महासंघ ने सरकार से वार्ता करने और समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।