बिहार में एक बार फिर वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक भागलपुर के पास ट्रेन बारहट से मंदारहिल की ओर करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही थी, तभी अचानक कोच पर जोरदार पथराव हुआ। इस घटना में कोच C-4 की सीट संख्या 61 से 63, 65 से 67 और 70 से 72 की खिड़कियां प्रभावित हुईं। इनमें से आपातकालीन खिड़की पूरी तरह टूट गई, जबकि अन्य खिड़कियों को भी आंशिक क्षति पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीन पत्थर तेज आवाज के साथ खिड़कियों से टकराए, जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और क्षतिग्रस्त कोच का निरीक्षण किया। सुरक्षाकर्मियों ने पथराव की सटीक लोकेशन चिन्हित कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी। इसके बाद मंदारहिल स्टेशन पर ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोका गया और यात्रियों को आश्वासन दिया गया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
पटना में उच्चस्तरीय समीक्षात्मक बैठक.. बिहार खनन क्षेत्र में खुलेगा रोजगार और निवेश का नया अध्याय
यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत एक्सप्रेस को इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले 8 जून को भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत पर टिकानी रेलखंड के पास पथराव हुआ था, जिसमें सी-7 कोच की खिड़की चकनाचूर हो गई थी। वहीं, 14 अप्रैल को भी रामपुरहाट-दुमका रेलखंड के पिनरगढ़िया के पास ट्रेन पर पथराव हुआ था। इन लगातार घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पथराव की घटनाओं से न केवल यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है, बल्कि यह देश की सबसे आधुनिक ट्रेन परियोजना को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी है। केंद्र और राज्य सरकारों के स्तर पर इन घटनाओं की रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन को सख्त कदम उठाने को कहा गया है।

















